How to add and remove images

चलिए आज हम आपको बताते है कि किस प्रकार से आप WordPress में Image को जोड़ सकते है और कैसे हटा सकते है।

#1 फोटो को कैसे जोड़े?

सबसे पहले आपको जिस भी लाइन या हैडिंग के बाद फोटो लगाना है उसके बाद “Enter” बटन दबा के स्पेस बना ले। उसके बाद माउस को दाए तरफ लेकर आए, उसके बाद आपको एक “+” का निशान देखने को मिलेगा जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।

1B

“+” के निशान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमे ही आपको एक सर्च का बॉक्स भी देखने को मिलेगा। सर्च के बॉक्स में आप “Image” लिख करके सर्च करें, जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है।

1C

“Image” लिख करके सर्च करने के बाद आपके सामने कई विकल्प देखने को मिलेगा, उसमे से ही एक ऑप्शन “Image” का होगा जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।

1D

उस “Image” ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ नया ऑप्शन आ गया होगा, जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है। उसमे से आपको “Media Library” ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा आपको फोटो में दिख रहा होगा।

1E

“Media Library” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई फोटो दिख रहे होंगे, आपको इसके अलावा “Upload Files” का भी एक ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा। आप “Upload Files” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है।

1F

अब आपके सामने एक और नया “Select Files” के नाम से आ गया होगा, जैसा की आपको फोटो में दिख रहा होगा। आप नए ऑप्शन “Select Files” पर क्लिक कर दे।

1G

“Select Files” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक POP-UP खुलेगा, जिसकी मदद से आप फोटो को अपने कंप्यूटर से अपलोड कर सकते है। जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।

1H

1I

अब फोटो अपलोड हो गया होगा और आपको वह फोटो Media Library में भी दिख रहा होगा जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है। आपने जिस भी फोटो को अभी अपलोड किया है उस पर क्लिक करे।

1J

Image पर क्लिक करने के बाद आपको एक “Select” का ऑप्शन भी दिखने लेगगा, जैसा की आपको फोटो में दिख रहा होगा। “Select” वाले बटन पर आप क्लिक कर दे।

1K

“Select” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको इमेज उस स्थान पर सेट हो जाएगा, जैसा आपको ऊपर वाले फोटो में दिखाया गया है।

#2 Image को कैसे रिमूव करें?

Image को रिमूव करने के लिए आपको सबसे पहले उस इमेज पर क्लिक करना होगा। इमेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

2B

उस सभी ऑप्शन में से आपको “:” वाले भी एक ऑप्शन दिख रहा होगा, आप उसपर सबसे पहले क्लिक करे। उसके बाद आपको “Remove Image” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसा की आपको ऊपर वाले फोटो में दिखाया गया है। “Remove Image” पर क्लिक करने के बाद आपका इमेज डिलीट हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *