चलिए अब हम आपको बताते है कि आप किस तरह से किसी भी कंटेंट को रेडिरेक्ट कर सकते है, तो यह कुछ इस तरह से है।
#1 How to redirect

सबसे पहले आपको पोस्ट या कंटेंट को खोलना है जिसको आप रेडिरेक्ट करना चाहते है। Preview vinsuh में पेजे के कंटेंट को रेडिरेक्ट करना है तो हमने page को खोला हुआ है।
उसके बाद जिस भी page/post को रेडिरेक्ट करना है उसपर mouse को लेकर जाए तो आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप View वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
1B

“View” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल गया होगा जिसके कंटेंट मौजूद होगा। आप इस नए पेज के URL को कॉपी कर ले जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
1C

अब आप फिर से Preview Vinsuh के dashboard में आए। यहाँ पर आपको एक “Tools” का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप उसपर क्लिक कर दे। उसके बाद फिर आपको कुछ नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको “Redirection” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा आपको फोटो में दिख रहा होगा।
1D

आपको एक नए ऑप्शन “Add New” पर क्लिक करना है जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
1E

अब आपको “Source URL” और “Target URL” को दर्ज करना है जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है। इसके बाद आपको “Add Redirect” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Source URL: जिसको आपको Redirect करना है, (जिस पेज के URL को अभी आपने कॉपी किया Step 1B में)
- Target URL: इसमें आपको सिर्फ https://vinsuh.in/ दर्ज करना है।
1F

सफलतापूर्वक (successfully) Redirect होने के बाद आपको कुछ ऐसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है।
यदि आप उस पोस्ट को फिर से “View” करते है तो आप सीधे https://vinsuh.in/ पर चले जाएंगे। इससे आप यह जान सकते है कि redirect सही से हुआ है या नहीं।
#2 Content को कैसे Delete करे?

जिस भी post या page को delete करना हो, सबसे पहले उसपर माउस को लेकर जाए। उसके बाद आपको कई ऑप्शन में से सिर्फ “Trash” ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस तरह से आप किसी भी post या page को delete कर सकते है।
2B

जब post या page सफलतापूर्वक (successfully) delete हो जाएगा तो आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जैसा की आपको इस फोटो में दिखाया गया है।