चलिए आज हम आपको बताते है कि आप किस तरह से पेमेंट को ट्रैक कर सकते है। आप किस तरह से जान सकते है कि पेमेंट मिला है या नहीं।
#1 Vinsuh में Login हो

Payment Track करने के लिए आपको सबसे पहले vinsuh में Login होना होगा। इसके लिए आपके पास email id और password होना चाहिए जो आपको vinsuh की टीम देगी। लॉगिन होने के बाद आपको “WooCommerce” का एक ऑप्शन मिलेगा, आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दे जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
login होने का डायरेक्ट लिंक
https://vinsuh.in/orders/wp-admin/
1B

“WooCommerce” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ चूका होगा। लेकिन आपको अन्य ऑप्शन के साथ “Orders” का भी एक ऑप्शन दिख रहा होगा। आप “Orders” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
1C

अब आपको कई payment/orders दिखाना शुरू हो गया होगा। आपको जिस भी order का पेमेंट ट्रैक करना है उसपर क्लिक करे। जैसे की हमें सबसे ऊपर वाले का track करना था तो हमने उसपर क्लिक किया है, जैसा की आप फोटो में दिख सकते है।
1D

जिस भी order पर आपने क्लिक किया होगा उसका अब आपको पूरा जानकारी दिखने लगेगा, जैसा की आप फोटो में देख सकते है। इस जानकारी में कुछ ऐसी चीज़े जैसे जिसको आपको Razorpay payment geteway में मिलाना है, जिसका नाम कुछ इस तरह से है:
- Order Id
- Customer Email Id
- Customer Phone Number
- Payment Time
- Razorpay OrderId
- Razorpay Id
#2 Razorpay में लॉगिन हो।

Razorpay में लॉगिन होने के लिए भी आपके पास email id और password होना चाहिए जो की आपको Vinsuh की टीम देगी। लॉगिन होने के बाद आपको ऊपर दिख रहे फोटो के जैसा देखने को मिलेगा।
आपको कई ऑप्शन के साथ “Transactions” का भी एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आपको इस “Transactions” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Login Link
https://dashboard.razorpay.com/?screen=sign_in
2B

अब आपको Razorpay में कई पेमेंट डिटेल देखने को मिल जाएगा, लेकिन आप vinsuh के dashbard से जो भी पेमेंट के बारे में डिटेल्स हासिल किया है उसको मिले जैसे कि Order Id, Customer Email Id, Customer Phone Number, Payment Time, Razorpay Order Id, Razorpay Id. मिलान होगा। इसके साथ ही Razorpay में उस पेमेंट का Failed या Captured ऑप्शन दिख रहा होगा।
- Capture: पैसा सफलतापूर्वक ग्राहक से razorpay ने ले लिया है।
- Failed: पैसा ग्राहक के द्वारा razorpay नहीं ले पाया है, किसी समस्या के कारण।