चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते है कि आप किस तरह से Vinsuh Preview पर कंटेंट को अपलोड कर सकते है और लिंक को क्लाइंट को सेंड कर सकते है। तो यह कुछ इस तरह से है:
#1 कंटेंट को कैसे और किस फॉर्मेट में हासिल करें?
सबसे पहले आपको कंटेंट को राइटर से हासिल करने है। राइटर आपको कंटेंट डायरेक्ट व्हाट्सप्प पर सेंड कर सकता है या ईमेल पर। कंटेंट का दो फरमाते हो सकता है है।
पहला: जैसे यह कंटेंट आप पढ़ रहे है ठीक उसी प्रकार से आपको सेंड कर दे
दूसरा: आपको .docs फ़ॉर्मेटर में सेंड करे।
ध्यान दे: आप राइटर से कंटेंट को .docs फॉर्मेट में ही ले। इससे आपको काम में आसानी होगी।
#2 कंटेंट को कैसे खोले?
अब आप कंटेंट को अपने डिवाइस में खोले।
Mobile
यदि आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आप WPS App को अपने फ़ोन में पहले ही डाउनलोड कर ले।
Laptop/Desktop
यदि आप कंप्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो आप कंटेंट को microsoft office word 2007 के माध्यम से खोले।

यदि आपके डेस्कटॉप में microsoft office word 2007 ऊपर बताए गए तरीके से न दिखे तो आप निचे दिए गए तरीके को पालन करे।

सबसे पहले उस फाइल को सेलेक्ट करे और उसके बाद माउस का राइट हैंड वाले बटन पर क्लिक करके। अब आपको कई ऑप्शन देखन को मिल चूका होगा। आप उस सभी ऑप्शन में से “Open with” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने कई सॉफ्टवेयर के नाम आ चुके होंगे। आप उसे एक बार सर्च कर ले कि microsoft office word 2007 दिख रहा है या नहीं। यदि आपको नहीं दिखे तो आप More apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है।

अब आपके सामने कई अन्य सॉफ्टवेयर के नाम आ चुके होंगे। आप उसमे से microsoft office word 2007 को सेलेक्ट कर ले और Ok बटन पर क्लिक कर दे।

जब कंटेंट खुलेगा तो कुछ ऐसा डेस्कटॉप में आपको दिखेगा।
#3 Vinsuh Preview पर जाए
अब आप Vinsuh Preview के वेबसाइट पर जा करके लॉगिन करे। Vinsuh Preview पर लॉगिन करने के लिए आपको इस लिंक को फॉलो करना होगा। आप इस लिंक को सेव करके रख भी सकते है।
https://preview.vinsuh.in/wp-admin/
इसके लिए आप chrome ब्राउज़र को ही चुने।
#4 Vinsuh Preview पर लॉगिन करे

इस लिंक पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।
यहा पर Vinsuh टीम द्वारा दिए गए यूजरनाम/ईमेल(Username/email) और पासवर्ड को दर्ज करे।
#5 Vinsuh Preview का dashboard

Vinsuh Preview पर लॉगिन होने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
#6 Vinsuh Preview में Page को खोले

अब आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को को मिलेगा। इसमें आपको Pages वाले ऑप्शन को चुनना है।
#7 Page में Add New खोले

Pages वाले ऑप्शन को चुनने के बाद आपको ऐसा कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा। अब आपको Add New वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
#8

Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा ऑप्शन दिख रहा होगा।
#9 कंटेंट को खोले

आपको जो हमने ऊपर बताया कि आप किस तरह से किस सॉफ्टवेयर में कंटेंट को खोल सकते है तो उसको पालन करने के बाद आपको वहाँ से कंटेंट को कॉपी कर लेना है।
#10 कंटेंट को फाइल में से कॉपी करें

पुरे कंटेंट को कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले Ctrl+A को कीवर्ब में क्लिक करना है, उसके बाद Ctrl+C.
अब आपको Vinsuh Preview वाले पेज को खोलना है जो इंटरफ़ेस आपको Add New पर क्लिक करने के बाद आया था।
#11 Preview Vinsuh पर कंटेंट को पेस्ट करें

इस पेज पर आपको Ctrl+V अपने कीबोर्ड में क्लिक करना है। अब आपको Vinsuh Preview पर कंटेंट को एडिट करना है, जो कुछ इस तरह से है: ऊपर वाले इमेज में जो हैडिंग कंटेंट के नीचे आया है जिसको लाल कलर में दिखाया गया है उसको वहाँ से हटा के कॉपी करके ऊपर जहा “Add title” ऑप्शन दिख रहा है वह पेस्ट करना है।
#12 टाइटल को सेट करें

जो “Heading” दिख रहा है उसको सेलेक्ट करके बैकस्पेस बटन की मदद से हटा दे।
13

“Heading” हटाने के बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा।
#14 Subheading कैसे बनाएं?

जो कंटेंट होता है उसमे कुछ subheading भी बनाना होता है। ऐसा कई बार होता है कि कॉपी-पेस्ट करने पर खुद ब भूड़ subheading बन जनता है लेकिन कई बार इसको खुद दे बनाना होता है। इसको बनाने का तरीका कुछ इस प्रकार से होता है जैसा ऊपर वाले फोटो में दिखाया गया है।
सबसे पहले जिस भी लाइन को subheading बनाना होता है उसपर क्लिक करना होता है। उसके बाद कई ऑप्शन दिखने अगते है। उस ऑप्शन में एक “P” करके भी ऑप्शन होता है जिसपर क्लिक करना होता है। इस “P” को ऊपर वाले फोटो में दिखाया गया है।
15

“P” पर क्लिक करने के बाद आपको कई ओशन दखने को मिलेगा। जैसा की आपको ऊपर वाले फोटो में दिख रहा होगा। ऊपर दिखाए गए फोटो में आपको “heading” का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
16

तो कुछ इस प्रकार से इस लाइन का subheading बन चूका है। आप subheading को फोटो में आसानी से देख सकते है।
#17 Subheading में H1-H6 कैसे सेट करें?

यदि आपको subheading में H1, H2, H3, H4, H5, H6 सेट करना है तो आपको कुछ सेटप्स को फॉलो करना होगा जो अब हम आपको बता देते है। सबसे पहले subheading में H2 दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद H1, H2, H3, H4, H5, H6 ऑप्शन आपको दिखने लगेगा। जैसा की आपको ऊपर फोटो में हरे कलर में दिख रहा होगा। आप अपने जरूरत से किसी भी एक H1, H2, H3, H4, H5, H6 को चुन सकते है।
18

इस फोटो में हमने आपको कुछ डेमो लाइन को दिखाया है जो की एक लाइन लेकिन इसको आप ऊपर बताए गए तरीके का पालन करके subheading बना सकता है।
#19 Conclusion से जुड़ा नियम

हम आपको बता दे कि conclusion (निष्कर्ष) हमेशा H3, H4 होता है।
#20 क्लिनेट की details कैसे add करे?

चलिए अब हम आपको यह बताते है कि किस प्रकार से कस्टमर के लिए डिटेल्स भर सकते है। यदि आपका कंटेंट एडिट करने का काम पूरा हो चूका है तो आप यह देखे कि आप Block ऑप्शन पर है या Page ऑप्शन पर, जैसे इस फोटो में एडिटर Block ऑप्शन में मौजूद है।
21

यदि आप Block वाले ऑप्शन पर मौजूद है तो आपको Page वाले ऑप्शन पर आ जाए, जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
#22 Order Id

जैसा की आपको इस फोटो में लाल रंग से URL को एडिट करने को बताया गया है ठीक उसी प्रकार से आपको URL वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
23

URL पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा बॉक्स देखने को मिलेगा। जो बॉक्स को आप ऊपर वाले फोटो में आसानी से देख सकते है।
24

URL वाले उस बॉक्स में आपको Order Id को दर्ज कर देना है। Order Id आपको विंसह की टीम द्वारा प्रदान किया जाएगा। Order Id का फॉर्मेट कुछ ऐसा होता है Order #1234.
#25 Password protected

अब आपको Visibility ऑप्शन के सामने ही Public लिख हुआ दिख जाएगा। आपको उस “Public” लिखे हुए शब्द पर क्लिक करना है। जैसा की फोटो में पहले स्टेप में दिखाया गया है।
“Public” पर क्लिक कर देने के बाद आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस 3 ऑप्शन का नाम कुछ इस तरह से होगा Public, Private, Password protected जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है। अब आप Password protected वाले ऑप्शन को चुने। दूसरे शब्दों में Password protected वाले सर्किल पर क्लिक करे। हम आपको बता दे कि अपने आप Public ऑप्शन पर होगा।
26

Password protected वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुल जाएगा जैसा कि आपको फोटो में दिखाया गया है।
27

अब आपको उस बॉक्स में पासवर्ड को दर्ज करना होगा। पासवर्ड भी आपको विंसह टीम द्वारा की प्रकार करवाया जाएगा। पासवर्ड हमेशा किसी का नाम होगा।
हम आपको बता दें कि हमारे क्लाइंट का पहला नाम (first name) ही पासवर्ड होगा। जैसे अगर यूजर का नाम Vinisha Singh है तो पासवर्ड Vinisha होगा। इस बात का भी ध्यान रखे कि पहला अक्षर हमेशा बड़ा (capital) होगा। जैसे Vinisha में “V” बड़ा (capital) है।
#28 Publish करे

पासवर्ड दर्ज करने के बाद अब आपको कंटेंट पब्लिश करना है। कंटेंट को पब्लिश करने के लिए आपको “Publish” वाले बटन पर क्लिक करना होगा। “Publish” बटन को ऊपर वाले फोटो में दिखाया गया है। आपको Publish बटन पर क्लिक कर देना है।
29

“Publish” बटन पर क्लिक कर देने के बाद फिर से आपके सामने 2 ऑप्शन “Publish” और “Cancel ” आ जाएगा। आपको फिर से “Publish” बटन पर क्लिक कर देना है जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
30

कंटेंट Publish होने के बाद आपको फोटो में लाल रंग में जैसा दिख रहा है वैसा देखने को मिलेगा। अब आपको इस नोटिफिकेशन को काट देना है। काटने के लिए फोटो में ब्लू रंग से आपको स्टेप दिखाया गया है।
#31 ग्राहक को कौन सा URL और कैसे भेजें करें?

जब आप कंटेंट को Publish कर चुके होंगे तो फिर से आपको page वाले ऑप्शन में URL ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसा कि आपको फोटो में दिखाया गया है। आप URL के सामने मौजूद लिंक पर क्लिक कर दे, जैसा की आपको हरे रंग में फोटो में दिखाया गया है।
अब आपके सामने एक बॉक्स खुल गया होगा, उस बॉक्स के नीचे ही आपको एक लिंक दिख रहा होगा, आपको फोटो में लाल रंग से दिखाया गया है। आप उस क्लिक पर क्लिक कर दे।
32

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यह पेज ऐसा ही दिखेगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है। URL आपको ब्लू रंग में दिखाया गया है, पिले रंग में दिखाया गया है कि कंटेंट में पासवर्ड सही से लगा हुआ है, और लाल रंग से यह दिखाया गया है कि यहाँ पास पासवर्ड को दर्ज करके कंटेंट को देखा जा सकता है।
आपको ब्लू रंग में दिख रहे URL को कॉपी करके क्लाइंट या विंसह की टीम को सेंड करना है।
# 33 Plagiarism का स्क्रीनशॉट कैसे लगाएं?

Plagiarism का लिंक ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले आखरी लाइन के बाद माउस से क्लिक करना है जैसा कि आपको फोटो में दिखाया गया है। इसके बाद आपको कीबोर्ड में Enter बटन एक बार क्लिक कर देना है।
34

Enter क्लिक करने के बाद आपको कुछ स्पेस (जगह) मिलेगा जैसा कि आपको फोटो में लाल रंग के बॉक्स से दिखाया गया है।
35

उस स्पेस के अंत में माउस ले जाने पर एक “+” का निशान दिखेगा जैसा कि आपको फोटो में दिखाया गया है। आप उस “+” के निशान पर क्लिक कर दे।
36

“+” के निशान पर क्लिक कर देने के बाद एक popup खुलेगा जैसा की फोटो में आपको दिखाया गया है। उस popup में आपको एक सर्च करने का स्पेस भी दिखेगा। आप उस स्पेस में “button” लिख करके सर्च करे।
37

“button” लिख करके सर्च करने के बाद आपके सामने दो बटन देखने को मिलेगा। आप “MaxButtons Blocks” पर क्लिक करे जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
38

जैसा की लाल रंग में आपको दिख रहा है वैसा आपके सामने दिखने लगेगा। अब आपको Page और Block पर ध्यान देना है। यदि आप Page पर है तो आप Block पर आ जाए। जैसा की आपको फोटो में बेगानी रंग से दिखाया गया है।
39

Block पर क्लिक कर देने के बाद आपको जैसा फोटो में दिखाया गया है वैसा कुछ देखने को मिलेगा। आप दूसरे वाले ऑप्शन “Select Button” पर क्लिक कर दे, जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
40

Select Button ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कई बटन दिखने लगेगा। जैसा की आपको इस फोटो में देखने को मिल रहा है। आप यदि पहला plagiarism जोड़ रहे है तो आप “Plagiarism 1” को सेल्क्ट करे। जैसा की आपको फोटो में पिले रंग से दिखाया गया है।
41

अब आपको “Plagiarism 1” बटन दिख रहा है जैसा की आपको फोटो में लाल रंग से बॉक्स में दिखाया गया है। आप उस बटन के लिए लिंक ऐड करना है। लिंक जोड़ने के लिए आपको URL में ऐड करना होगा जैसा की आपको इस फोटो में पीले रंग में दिखाया गया है।
42

Plagiarism के स्क्रीनशॉट को अपलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र नई टैब खोल लेना है और preview vinsuh के डैशबोर्ड को खोलना है। जैसा की आपको Step 3-5 तक बताया गया है। उसके बाद आप media ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते है।
https://preview.vinsuh.in/wp-admin/upload.php
43

Media ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखेगा जैसा आपको फोटो में दिख रहा है। आपको “Add New” बटन पर क्लिक कर देना है जैसा आपको फोटो में दिख रहा है।
44

“Add New” बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने “Select Files” का ऑप्शन दिखेगा। आपको “Select Files” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा इस फोटो में स्टेप 1 में दिखाया गया है।
“Select Files” पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक popup खुलेगा जैसा आपको इस फोटो के स्टेप 2 में दिख रहा होगा।
45

अब आपने जिस भी फोल्डर में Plagiarism का स्क्रीनशॉट डाउनलोड किया होगा उसको ओपन कर लेना है। उसको ओपन करने के बाद सेलेक्ट कर लेना है जैसा इस फोटो में स्टेप 1 और 2 में दिखाया गया है। उसके बाद आपको Open बटन पर क्लिक कर देना है जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
46

“Open” बटन पर क्लिक कर देने के बाद वह स्क्रीनशॉट अपलोड होना शुरू हो जाएगा जैसा की आपको इस फोटो में दिखाया गया है।
47

जब फाइल अपलोड हो जाएगा तो आपको इस फोटो में दिखाया गया है की वह कैसा दिखेगा। उस फोटो का प्रीव्यू दिखाना शुरू हो जाएगा। आपको उस फोटो पर क्लिक करना है।
48

फोटो के प्रीव्यू पर क्लिक कर देने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा की आपको इस फोटो में दिखाया गया है। आपको साइड की ओर माउस ले जाकर नीचे की ओर स्क्रॉल करना है जैसा की आपको फोटो में लाल रंग से दिखाया गया है।
49

नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर “Copy URL to clipboard” लिखा होगा। हम आपको बता दे कि आपको इस “Copy URL to clipboard” पर आपको एक बार क्लिक करना है। Copy URL to clipboard पर क्लिक करने से आप उस फोटो का लिंक कॉपी कर लेंगे। यह स्टेप आपको फोटो में दिखाया गया है।
50

जो आपने स्टेप 41 में Plagiarism के लिए बटन को बनाया था और URL को पेस्ट करना था। उस बटन में जो URL दर्ज करना था आप उस स्थान पर इस कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट कर दीजिए। जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है।
51

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि https:// में http के बाद s ना हो तो आप खुद से s को जोड़ दे। यदि s हो तो आप कुछ भी न करे।
52

क्लिक को पेस्ट करने के बाद आप अपडेट बटन पर क्लिक कर दे, जैसा की आपको इस फोटो में दिखाया गया है।
53

यदि आपको एक और Plagiarism का स्क्रीनशॉट जोड़ना है तो आप सबसे पहले माउस से पहले वाले Plagiarism जिसका नाम “Plagiarism 1” है उस पर क्लिक करे। उसके बाद आप अपने कीबोर्ड में Enter को दबाए।
54

अब फिर से आपके सामने “+” का बटन दिखेगा जब आप स्पेस को अंत में माउस को ले जाएंगे तो। उसके बाद आप “+” ऑप्शन पर क्लिक कर दे और उसके बाद आप स्टेप 35-41 का पालन कर सकते है।
#55 Content कैसे Update करे?

हम आपको बता दे की कुछ-कुछ कार्य करने के बाद आप Update बटन पर क्लिक करते रहे है। इससे आपको फाइल सर्वर पर सेव होता रहेगा। अपडेट कैसे करना है यह हमने आपको इस फोटो में स्टेप 1 में बता दिया है। अपडेट होने के बाद कुछ पल के लिए आपको नोटिफिकेशन दिखेगा जैसा की हमने स्टेप 2 में दिखाया हैं।
Thanks………………………..